दोस्तों आज का यह आर्टिकल उन लोगों के लिए महत्पूर्ण होने वाला है, जो मार्किट में अपना पैसा लगाकर कुछ सीखना चाहते हैं।आज के समय में हम कोई भी ट्यूटोरियल देखते हैं तो हमें YouTube नजर आता है और आज के समय हम YouTube से बहुत कुछ सीखते हैं क्योंकि इसमें कोई संदेह करने की जरूरत नहीं है की यूट्यूब आज के समय में एक बहुत ही अच्छा Plateform है जहाँ पर हम बिना कहीं गये किसी भी प्रकार की नॉलेज ले सकते हैं। अभी जल्द ही मार्किट में अभी एक नई एप्लीकेशन आई है जिसका नाम Seekho है, आज के समय में यह एप्लीकेशन कैसी है, कैसे आपको यूज़ करना है और क्या यह वर्थ इट है? इसी के बारे में जानकारी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं, तो चलिए बिना देरी किये पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।
Seekho App कैसे डाउनलोड करें?
Seekho App डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको गूगल के Play Store में आना है और सर्च बार में लिखना है Seekho जैसे ही सीखो लिखोगे यह ऐप्प आपके सामने आ जाएगी। उसके बाद आपको इनस्टॉल वाले बटन पर क्लिक कर देना है और ऐप्प को इनस्टॉल कर लेना है।तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप Seekho ऐप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।
Seekho App में अकाउंट कैसे बनायें?
Seekho App के डाउनलोड होने के बाद आपको सबसे पहले ओपन के ऊपर क्लिक करना होगा।जैसे ही आप ओपन पर क्लिक करेंगे सबसे पहले आपको अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालना होगा और सेंड OTP पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप सेंड OTP पर क्लिक करंगे, उसके तुरंत बाद आपको अपना नाम डालना होगा। उसके बाद वहां पर आपको पूरे 7 दिन के लिए 1 रूपये का सब्सक्रप्शन लेना होगा।
जब आप सीखो में 1 रूपये का सब्सक्रप्शन ले लेंगे, तो वहां आपको हर एक महीने का 199 रूपये का चार्ज देना पड़ेगा। आप चाहें तो इसे बंद भी कर सकते हैं।इसमें आप 10,000 से ज्यादा वीडियो देख सकते हैं, जिसमें हर दिन एक नया वीडियो Uplode हो जाता है और कोई भी ऐड इसमें देखने को नहीं मिलता है।
Seekho एप्लीकेशन काम कैसे करता है?
सीखो के Home Page पर आपको अलग - अलग केटेगरी देखने को मिलेगी जैसे - कृषि, सरकारी काम, पार्ट टाइम, इंस्टाग्राम, बिजनेस, यूट्यूब इत्यादि।इन अलग- अलग केटेगरी के सारे वीडियो आपको यहां पर देखने को मिलेंगे।इसमें आपको माई लाइब्रेरी का आप्शन देखने मिलेगा, जहाँ जो - जो चीजें आप देखेंगे आपको शो होगा। जब माई लाइब्रेरी के अंदर आप न्यू के आप्शन पर क्लिक करेंगे, तो इनके नये सीरीज आपको दिखाई देंगे।
Seekho App से कुछ कैसे सीखें?
दोस्तों सीखो ऐप्प जैसा की इसका नाम है उसी प्रकार यह सिखाता भी है - जैसे की आप Youtube के बारे में सीख सकते हैं, Bissnuss के बारे में सीख सकते हैं, Agricultural के बारे में सीख सकते हैं। उदाहरण के लिए हमें सीखना है एग्रीकल्चर के बारे में तो हम एग्रीकल्चर वाली केटेगरी पर क्लिक करेंगे तो हमें एग्रीकल्चर से सम्बंधित सारे वीडियो देखने को मिल जायेंगे।अब यहां पर हम एग्रीकल्चर की वीडियो देखके एग्रीकल्चर से सम्बंधित जो भी सीखना चाहें सीख सकते हैं।
Seekho App सब्सक्रिप्शन लेना चाहिए की नहीं?
अगर आप किसी चीज के बारे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और उसके बारे में आपको नहीं पता है, आप कुछ सीखकर कुछ करना चाहते हैं तो आपको Seekho App सब्सक्रिप्शन लेना ही पड़ेगा। क्योंकि बिना सब्सक्रिप्शन के आप यहां से कुछ भी नहीं सीख पाएंगे।सब्सक्रिप्शन कैसे लेंगे मान लीजिये जैसे की आपको सीखना है की यूट्यूब पर ज्यादा व्यूज कैसे लाएं तो यह आपको सर्च बार पर लिखकर क्लिक करना होगा। जब आप यह सर्च बार पर लिखकर क्लिक करेंगे तो वहां पर हर एक वीडियो पर सब्सक्रिप्शन लेने का अलग - अलग अमाउंट लिखा होगा। आप इसमें अपने UPI से 199 का सब्सक्रिप्शन यहां से जिस चीज के बारे में सीखना चाहें सीख सकते हैं।
समापन
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Seekho App के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप सच में कुछ नया सीखने की इच्छा रखते हैं और अपने समय व पैसे का सही उपयोग करना चाहते हैं, तो यह Application आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें आपको अलग–अलग केटेगरी के वीडियो मिल जाते हैं जो आपके ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेंगे।तो आशा है दोस्तों की आपको हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आएगा। हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आये तो कमैंट्स बॉक्स में अपनी राय जरूर दें, धन्यवाद।
0 Comments